बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राज्य सरकार की मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में शिकायतकर्ताओं का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है जिसके चलते मंगलवार को कलेक्टर परिसर में जैसा मेला लग जाता है यहां नगर निगम खाद्य विभाग अतिक्रमण बीपीएल राशन कार्ड लाडली बहन योजना विधवा और वृद्धावस्था पेंशन के साथ अन्य अनेकों मामले की शिकायत लेकर लोग यहां पहुंच रहे हैं इन समस्याओं को सुनने और शिकायतकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन तथा शिकायत को लिखकर देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यक्ति भी बैठाए है गए हैं बावजूद इसके शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का उचित हल नहीं होने को देखते हुए मंगलवार की जनसुनवाई में तहसीलदार रामलाल पगारे अपने को नहीं रोक पाए और शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के आवेदन अपने हंसते लिख उन्हें संबंधित विभाग और अधिकारियों के पास भेज वही अनेकों मामले जैसे बीपीएल राशन कार्ड बंद होने नए बनाने के मामलों में शिकायतकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन दिया जब इस संबंध में उनसे पूछा गया तो तहसीलदार ने बताया कि वह लोगों की शिकायतों का आवेदन बनाकर देने के साथ उनका मार्गदर्शन भी कर रहे हैं जिससे शिकायतों का निराकरण जल्द हो सकेगा राज्य सरकार के द्वारा गरीब कल्याण की अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन लोगों की कभी ना खत्म होने वाली शिकायतें सामने आ रही है मंगलवार की जनसुनवाई में जहां लाडली बहनों की किस्त उनके खाते में नहीं आने की शिकायत सामने आई तो अनेक महिलाएं लाडली बहन की राशि बढ़ाने की शिकायत लेकर भी देखी गई अब ऐसे में राज्य सरकार की अनेकों योजनाएं हैं जिनका लाभ अब भी गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है जिसके चलते जनसुनवाई में शिकायतों का ग्राफ बढ़ा है!