गृहमंत्री की चेतावनी का दिखा असर अवैध रेत से भरा डंपर पकड़ाया

0
109

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में अवैध खनन समाचार पत्रों की सुर्खियों में छाया हुआ है जिले की खदानों को लेकर नीलामी हो चुकी है परंतु कागजी खानापूर्ति होना शेष है ऐसे में अवैध रूप से रेत खनन की खबरों पर गृहमंत्री ने भी संज्ञान लिया है शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बुरहानपुर पहुंचे प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस विभाग की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक लेने के बाद जब मीडिया से बात की तो अवैध रेत खनन का मामला भी सामने आया जिस पर गृहमंत्री ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी कि अगर अवैध रेत खनन हो रहा है तो अवैध खनन कर्ताओं पर कार्यवाही अवश्य होगी गृहमंत्री की इस चेतावनी के बाद जिले का खनिज विभाग जागा और रविवार को कलेक्टर कार्यालय के निकट रेत से भरे डंपर को अपने कब्जे में लिया ज्ञात हो कि घाट नीलामी के बाद अभी वैधानिक रूप से घाट चालू नहीं हुए हैं ऐसे में डंपर भरकर रेत खनिज विभाग ने पकड़ी है इन समाचारों के लिखे जाने तक खनिज विभाग के द्वारा डंपर पकड़े जाने पर अवैध खननकर्ता आपस में भिड़ गए वस्तुस्थिति जानने के लिए जब खनिज अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वह फोन काट कर जवाब देने से बचती नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here