बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्य प्रदेश शासन की फुटपाथ पर धंधा करने वाले व्यवसायियों को दस हज़ार के लोन देकर उनकी मदद कर रहा है वही बुरहानपुर का नगर निगम प्रशासन सी एम हेल्पलाइन शिकायत का हवाला देकर रोड किनारे ठेला लगाने वाले छोटे और मझोले व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है ऐसे ही एक मामले में नगर निगम के अमले का इन व्यवस्थाओं ने जमकर विरोध भी किया दरअसल मध्यप्रदेश शासन की शहरी गरीबी योजना के तहत जहां उन्हें दस हज़ार की आर्थिक सहायता बैंक लोन के माध्यम से की जा रही है वही दूसरी ओर सीएम हेल्पलाइन शिकायत के नाम पर उन्हें हटाकर बेरोजगार भी किया जा रहा है वहीं शासन की एक अन्य योजना के तहत शहर के मुख्य मार्गों के किनारे खड़े होकर अपना छोटा व्यवसाय करने वालों को इन मार्गों से हटाकर हॉकर्स जोन बनाकर विस्थापित करना है लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोई हॉकर्स जोन का निर्माण नहीं कर सका है पुराने कोर्ट के निकट वर्षों पहले एक हॉकर्स जोन को भी निगम अब तक आबाद नहीं कर सका है वहां भी अवैध रूप से नए अतिक्रमण हो चुके हैं लेकिन शहर के मुख्य मार्गों से इन ठेले वालों को नहीं हटाया गया है शहर में बाजार के विस्तार को देखते हुए अब आवश्यक हो गया है कि नगर निगम विभिन्न भागों में जैसे बस स्टैंड राजपुरा आदि क्षेत्रों में हॉकर्स जोन के लिए स्थान तलाश कर वहां हॉकर्स जोन निर्माण करें ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लेकर अपना व्यापार व्यवसाय शुरू करने वाले इन व्यवसायियों को रोजगार मिल सके।