बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ग्राम सरकार के संचालन का दारोमदार वहां पदस्थ सचिव उपसचिव रोजगार और ग्राम सहायक पर निर्भर करता है ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्राम विकास के कार्यों को स्वीकृत कर उनके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सचिवालय की है तथा उनका काम ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड को संधारित करना है तथा टैक्स की राशि वसूल कर उसे ग्राम पंचायतों के खातों में जमा करना है परंतु देखा यह जा रहा है कि ग्राम सचिव रोजगार सहायक इसमें गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार में लगे हैं जिन पर अफसरों का कोई अंकुश नहीं है ऐसा ही एक मामला खकनार के ग्राम जामिया में सामने आया जहां नवनिर्वाचित सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों को पिछला रिकॉर्ड चार्ज में नहीं मिलने ग्राम से वसूल किए गए टैक्स और डिमांड रजिस्टर नहीं मिलने पर 2 अक्टूबर को ग्राम सभा का विरोध स्वरूप बहिष्कार किया गया जिससे ग्राम विकास के कार्यों में रुकावट आई यहां निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों ने सचिव से पिछले रिकॉर्ड तलब कर आय-व्यय का ब्योरा मांगा तो वह देने से सचिव असमर्थ रहा यह मामला किसी एक ग्राम पंचायत का नहीं है जिले भर में ऐसी अनेकों ग्राम पंचायतें हैं जहां पिछले वर्षों का कोई रिकार्ड संधारित नहीं है टैक्स वसूली और ग्राम विकास के लिए शासन से अनेक मदों में आई राशि का कोई लेखा-जोखा भी नहीं है इतना सब होने पर भी जिला पंचायत में बैठे उच्च अधिकारी इस ऒर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि इन मामलों को लेकर अनेक शिकायतें सीएम हेल्पलाइन तक पहुंच रही हैं।