बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 2-3 नवंबर की मध्य रात्रि के बाद नेपानगर में तहसील रोड स्थित सीमेंट मार्बल व्यापारी के घर 10 से अधिक बदमाशों की गैंग ने धाबा बोलकर रौनक जैन और उसके परिवार चौकीदार नौकरानी के साथ मारपीट कर तथा उन्हें बंधक बनाकर घर में लूटपाट कर एक लाख से अधिक की नगद और सोने चांदी के जेवर लूटने की घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले आरोपियों को पकड़ने से पुलिस के हाथ अब भी खाली है जबकि पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद होने के साथ डकैतों के चेहरे और हुलिया साफ दिखाई दे रहा है फिर भी पुलिस उनको पकड़ने में नाकाम दिखाई दे रही है पुलिस तंत्र को डकैतों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल रहा है जिस के चलते पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों पर दस हजार के इनाम की घोषणा की है पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की जांच में अलग-अलग टीम लगी है टेक्निकल रूप से भी छानबीन जारी है लेकिन विडंबना यह है की घटना को लगभग एक सप्ताह होने को है लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाना उसकी कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है पहले तो क्षेत्र में ऐसे डकैतो के मूवमेंट से पुलिस का बेखबर होना और अब जब की डकैतो के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देना फिर भी पुलिस बेबस जिससे नेपानगर पुलिस की पुलिसिंग भी शक के दायरे में दिखाई दे रही है। नेपानगर में इस प्रकार की डकैती कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी यहां ज्वेलर्स की दुकान में लूट बैंक में डकैती जैसी घटनाएं हो चुकी है फिर भी पुलिस की रात्रिकालीन गस्त इतनी कमजोर की 10 डकैतों का गैंग घटना को अंजाम देकर इतनी दूर निकल जाता है कि पुलिस उन्हें ढूंढ पाने में नाकाम हो रही है पुलिस सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करता है।