स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर अपनी ही सरकार पर जमकर भड़के एबीवीपी के कार्यकर्ता

0
91

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सावित्री बाई फुले माध्यमिक शाला में शिक्षिकाओं की कमी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता डीईओ कार्यालय में जमकर भड़के दरअसल उक्त कन्या शाला में शिक्षकों की कमी निरंतर बनी हुई है जिसको लेकर एबीवीपी के द्वारा पहले भी विभाग को अवगत कराया गया था परंतु निराकरण नहीं होने पर सोमवार को बारिश के दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक और कार्य कर्ताओं के नेतृत्व में छात्राओं का मोर्चा लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर उनका रास्ता रोका और जमकर नारेबाजी करते हुए अपने अधिकार देने की बात कही यहां मीडिया को जानकारी देते हुए जिला संयोजक पृथ्वीराज महाजन और युवा छात्र नेत्री ने मीडिया को बताया कि सावित्रीबाई फुले माध्यमिक शाला में शिक्षकों की भारी कमी है आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड से होगी ऐसे में शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है शिक्षकों की कमी को लेकर एबीवीपी के द्वारा पहले भी विभाग को अवगत कराया गया था परंतु शिक्षकों की कमी को दूर नहीं किया गया पुनः छात्राओं को साथ लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर मांग पत्र दिया गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने दो दिवस में शिक्षकों की कमी को दूर करने का आश्वासन दिया गया जिले में सावित्री बाई फुले जैसी अन्य और भी स्कूल है जहां शिक्षकों की कमी है और अध्ययन कार्य प्रभावित है परंतु इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है कुछ वर्ष पूर्व वर्ग एक दो एवं तीन के पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया नगर निगम और जिला पंचायत के द्वारा की गई थी जिसमें भारी गड़बड़ी सामने आई थी लेकिन उसके आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर है और अब पुनः शिक्षकों की कमी छात्र-छात्राओं के भविष्य को दाव पर लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here