बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लंबे अंतराल के बाद नगर सरकार की बैठक की सुगबुगाहट सुनाई दे रही है जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही हरकत में है विपक्ष महापौर को घेरने की तैयारी कर रहा है तो सत्ता पक्ष इस बैठक में बजट पास कराने की रणनीति बना रहा है पहले विधानसभा और फिर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते परिषद की बैठक नहीं हो सकी तो बीच के खाली समय में महापौर बैठक बुलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई जिसका कारण बजट पास करना तथा शहर की जलवंत समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं होने से पार्षदों की नाराजगी को देखते हुए बैठक नहीं हो सकी लेकिन अब भी हालात साजगार नहीं है फिर भी नगर सरकार की बैठकों के नहीं होने पर बढ़ते विरोध के चलते महापौर को हिम्मत जुटाना पड़ी है लेकिन इसी बीच अचानक नगर निगम आयुक्त के द्वारा अवैध नल कनेक्शन और टैक्स की राशि को वसूल करने का नया कदम उठाकर सभी को चौका दिया है जल कर से अधिक संपत्ति कर की राशि है पर उसको लेकर निगम आयुक्त सख्त नहीं है निगम का करोड़ों की संपत्ति कर की वसूली लंबे समय से अटकी है अनेक बार मांग भी उठी थी के रसूखदारो के नगर निगम के संपत्ति कर की राशि को सार्वजनिक की जाए लेकिन राजनीति के चलते संभव नहीं हुआ और यह राशि करोड़ों में पहुंच चुकी है कर वसूली के लिए निगम आयुक्त के इस अभियान में परिषद की बैठक पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है निगम के समस्त करो की वसूली पर परिषद बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर अभियान चलाया जाता तो उसकी सार्थकता कुछ और होती लेकिन परिषद की बैठक की सुगबुगाहट के बीच यह निर्णय समझ से परे दिखाई दे रहा है।