अवैध कालोनियां तहसीलदार की सख्त चेतावनी समस्याओं का करें निराकरण नहीं तो होगी राजसात

0
95

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के साथ पूरे जिले में अवैध कॉलोनी का मकड़ जाल गरीबों का खून चूस रहा है राजनीति की लाचार व्यवस्था ने इसको खूब बढ़ा दिया पर अब मोहन सरकार के कड़े रुख के चलते अवैध कॉलोनीनाईजरो में हड़कंप है वहीं प्रशासन भी ऐसी शिकायतों पर सख्त नजर आ रहा है एक पखवाड़े पूर्व आजाद नगर एमागिर्द ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले इरशाद नगर ख्वाजा नगर स्टार कॉलोनी पाकीजा नगर के रहवासियों के द्वारा कलेक्टर की जनसुनवाई में कॉलोनी नाइजर योगेश शाह सहित अन्य के खिलाफ मूलभूत सुविधाएं नहीं देने की शिकायत की गई थी जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लिया है रविवार अवकाश के दिन तहसीलदार रामलाल पगारे अपने दलबल के साथ यहां पहुंचे उन्होंने रह वासियों की शिकायतों का भौतिक सत्यापन कर पाया कि कॉलोनी नाईजरो के द्वारा मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई है जिस पर कॉलोनी नाईजरो को मौके पर ही सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिवस के भीतर इन शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निराकरण करे ऐसा नहीं किया गया तो वह भूमि राजसात कर लेंगे तहसीलदार के सख्त तेवर देख कॉलोनीनाईजरो ने समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है अवैध कॉलोनीयों के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के तेवर भी सख्त है उन्होंने साफ तौर से अवैध कॉलोनीयों को वैध करने से इनकार करते हुए कहा कि अब कोई भी अवैध कॉलोनी वैध नहीं होगी ऐसी अवैध कॉलोनी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी मुख्यमंत्री के सख्त तेवर को देख प्रशासन भी सख्त हुआ है और इसी के चलते ग्राम एमागिर्द के अधीन आने वाली अवैध कॉलोनी नाईजरो पर सख्त कार्यवाही होगी इसका इंतजार रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here