कांग्रेस में कयास आराईयो का दौर अभी नाम तय नहीं

0
81

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस के पास कोई दमदार नाम नहीं जिसकी घोषणा की जाए रोज चाय की एक चुस्की के साथ एक नाम सामने आता है और शाम होते होते अगली सुबह फिर किसी नए नाम के साथ दिन की शुरुआत होती है ऐसी स्थिति है कांग्रेस की 18 अप्रैल से नाम निर्देशन का दौरा शुरू होना है पर अब तक कांग्रेस कोई नाम तय नहीं कर पाई है और फिर एक नए नाम सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है यह नाम खंडवा के कांग्रेस से सांसद रहे कालीचरण सकरगाय के परिवार से जुड़ा है अब उनके परिवार की बहु सुनीता सकरगय के नाम की चर्चाएं हैं लेकिन यह नाम भी अगर कांग्रेस फाइनल करती है तो ऐसे में प्रत्याशी को अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचने में समय कम पड़ेगा क्योंकि सकरगाय परिवार का कांग्रेस होने के नाते दशकों पहले रिश्ता था परंतु आज का वोटर सकरगय परिवार को पहचानता नहीं ऐसे में वह किस प्रकार अपनी पकड़ मतदाताओं तक कैसे बन पाएगी जबकि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा और उसके प्रत्याशी की पकड़ आज के मतदाता तक है, सकरगाय परिवार का नाम कांग्रेस परिवार में जाना पहचाना है लेकिन क्षेत्र का आज का मतदाता इस परिवार से परिचित नहीं उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए स्वयं मतदाताओं तक अपनी पकड़ मजबूत करना होगा भला अब ऐसे में कांग्रेस कब नाम तय कर घोषणा करेगी और क्षेत्र के चुनावी दंगल से पर्दा उठेगा इसका इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here