बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ईडी द्वारा कांग्रेस के बैंक खातों को सीज़ करने तथा इनकम टैक्स के नाम पर करोड़ों के नोटिस से कांग्रेस रोड पर उतरकर विरोध कर रही है तथा भाजपा की दमनकारी नीति के विरोध में जनता के बीच पहुंचकर एक नोट एक वोट की गुहार लगाकर जनता को जागरुक कर रही है कि भाजपा विपक्ष के साथ किस निम्न दर्जे की राजनीति कर रही है वहीं भाजपा अपने खुमार में मस्त है होकर बड़े बोल बोल रही है भाजपा की जिला इकाई के द्वारा होली के अवसर पर होली मिलन समारोह तथा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिस में खंडवा सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चटनीस सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे जहां जमकर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर फूल बरसाए। इस अवसर पर बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने भाजपा की ताकत अपने कार्यकर्ता को बताते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर्य है और यही कारण है कि भाजपा की जीत को कोई नहीं रोक सकता वहीं दूसरी और कांग्रेस इस पर ईडी का कसता शिकंजा उसे एकजुट करने की ओर अग्रसर है। ईडी की कार्यवाही के विरोध में बुरहानपुर में भी कांग्रेस की जिला इकाई अध्यक्ष रिंकु टॉक की अगवाई में केंद्रीय नेतृत्व के अव्हान पर एक वोट एक नोट अभियान के तहत शहर भर से राशि कृतित कर जनता को बताया कि भाजपा विपक्ष मुक्त देश जाती है उस ने कांग्रेस के बैंक खातों को सीज़ करवा कर करोड़ों के इनकम टैक्स का नोटिस देकर परेशान करने का काम किया है, बुरहानपुर में जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक श्रीमती हर्ष राज देवड़ा कायद भाई सुरूरी पार्षद एहफाज मुज्जी मीर पार्षद जहीर अब्बास निखिल खंडेलवाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता राजेश भगत आशीष भगत सहित अन्य नेताओं ने बाजार में घूम कर जहां एक वोट एक नोट की अपील की वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम ने जनता को बताया कि भाजपा किस प्रकार कांग्रेस को आर्थिक रूप से परेशान कर स्वयं इलेक्ट्राल बांड के माध्यम से करोड़ों अरबो रूपया इक_ा कर रही है वहीं भाजपा होली मिलन के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है इस अवसर पर सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने मीडिया से चर्चा में बड़े बोल बोलते हुए कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए परंतु कांग्रेस को अभी कोई बली का बकरा नहीं मिला जिसका नाम घोषित करें।