स्वास्थ्य विभाग की सम्पत्तीयों का डाक्टर कर रहे व्यवसायक उपयोग विभाग के जिम्मेदार मौन

0
130

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वास्थ्य विभाग की बिगडी व्यवस्थाओं के चलते उसकी सम्पत्ती का यहां पदस्थ डाक्टर व्यवसायक उपयोग कर रहे है। जिस पर विभाग के जिम्मेदार मौन है। यहां हम बात कर रहे है जिला एंव नेत्र चिकित्सालय में पदस्थ डाक्टरों और उनको अलॉट किए गए शासकीय आवासों की विभाग ने उन्हें आवास निवास के लिए अलॉट किए है जिस में डाक्टर को अपने परिवार के साथ रहकर निवास करना है परंतु यहां देखा यह जा रहा है कि पुराना जिला अस्पताल के निकट बने क्वाटरों में जिला चिकित्सालय एंव नेत्र चिकित्सालय के डाक्टर अपनी निजी डिस्पेंसरीयों का संचालन कर रहे है जिन डाक्टरों को स्वास्थ्य विभाग के आवास अलॉट किए गए है वह डाक्टर उनमें निवास नही कर अपनी दुकान चलाकर उसका व्यवसायक उपयोग कर रहे है। इन आवासों में डाक्टर और उनके परिवार को निवास करना चाहिए जिस से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई सुविधा का सदउपयोग हो लेकिन ऐसा नही हो रहा है। इस पर गजब यह कि विभाग के जिम्मेदार भी कोई कार्यवाही नही कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग का उददेश अपने कर्मचारी को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना होता है ताकि वह अपने परिवार को सुख सुविधा देकर निश्चिता के साथ अपनी डयूटी कर सके। जिन डाक्टरों को सरकारी आवास दिए गए है वह उसका सदउपयोग नही कर र्दुउपयोग कर रहे है जब कि अनेक कर्मचारी सरकारी आवास की आस में दर दर भटकने को मजबूर है, जहां डाक्टर अपने नाम रेहाईशी उपयोग के लिए अलॉट मकान में डिस्पेंसरी चलाकर उस का व्यवसायक उपयोग कर नियमों का उलंघन कर रहे है तो अनेक डाक्टर ने क्वाटर पर अवैध कब्जा कर रखा है तो कुच्छ नर्सिंग स्टाफ ने भी क्वाटर्स पर कब्जा जमा कर निजी मकानो में निवास कर रही है जिस से नए पदस्थ कर्मचारी आवास की आस में दरदर भटक कर परेशान हो रहे है जिस पर जिला कलेक्टर को संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की खबर लेना चाहिए ताकि जिला चिकित्सालय में पदस्थ नए कर्मचारीयों को विभाग से आवास सुविधा मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here