बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सर्दी का मौसम पूरे शबाब पर है धुंध भरी सुबह कड़ कड़ाती ठंड ने सभी को गर्म कपड़ों में लपेट दिया है ऐसे में छोटी उम्र के बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है इसे लेकर पालक महासंघ ने समय परिवर्तन की मांग की है परंतु प्रशासनिक अफसर अभी भी नहीं जागे हैं सुबह पारा गिरकर 10 डिग्री तक पहुंच चुका है रात और सुबह अलाव के सहारे हैं ऐसे में सुबह 7:00 से लगने वाले स्कूलों का समय कम करने की मांग जिला कलेक्टर से लगाई गई है लेकिन अब तक समय में परिवर्तन नहीं हुआ है कड़ कड़ाती ठंड से छोटे स्कूली बच्चों को मौसम की मार ने जकड़ रखा है तो वही उनकी त्वचा पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जहां शहरी क्षेत्र में तापमान 10 डिग्री तक पहुंच चुका है वहीं ग्रामीण अंचलों में स्थित और अधिक ठंडी है ऐसे में 7:00 बजे तक स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को कड़ कड़ाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है वही इस दांत कप कपाती ठंड में नगर निगम के द्वारा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की है साथ ही बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर गरीब भिखारी ठंड में पड़े हैं ऐसे में लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाने की भी कोई सुविधा निगम प्रशासन की ओर से नहीं है जबकि शहर और उपनगर लालबाग में रैन बसेरा है यहां कर्मचारी भी नियुक्त है साला लाखों खर्च होता है लेकिन इन रेन बसेरा का सदुपयोग नहीं हो रहा है जिस पर नगर निगम प्रशासन सहित जिला प्रशासन को भी इस और ध्यान देना चाहिए।