बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्य रेलवे के मुंबई जी एम रामकरण यादव का शुक्रवार को बुरहानपुर दौरा हुआ वह अपने वार्षिक निरीक्षण प्रोग्राम के तहत यहां पहुंचे उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखा अफसरों की पीठ थपथपाई और औपचारिकता पूरी कर आगे बढ़ गए दरअसल बुरहानपुर रेलवे स्टेशन यात्री सुविधाओं के नाम से बहुत पिछड़ा हुआ है स्टेशन के दो प्लेटफार्म तीसरे और चौथ की कवायत जारी है जिसको लेकर जी एम ने स्थल निरीक्षण भी किया परंतु वर्तमान में जो सुविधा यहां यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं वह बहुत कम है नए स्वरूप देने के लिए स्टेशन पर पिछले 5 वर्षों से काम चल रहा है वह अब तक पूरा नहीं हुआ है स्टेशन पर दो प्लेटफार्म परंतु एक प्लेटफार्म पर ही मूलभूत यात्री सुविधाएं हैं प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्री प्रतीक्षालय सुविधा घर की कमी वर्षों से की जा रही है परंतु विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस प्रकार यहां वृद्ध यात्रियों के लिए व्हील चेयर भी उपलब्ध नहीं है यह शिकायतें अनेक बार जी एम के दौर में सामने आ चुकी है परंतु इस ओर कोई ध्यान रेलवे का नहीं है साथ ही यात्री ट्रेनों में अवैध वेंडर की भरमार पर कोई लगाम नहीं यहां के किसानों और व्यापारियों को पार्सल की पर्याप्त सुविधा नहीं गोवा पुष्पक और अजमेर ट्रेन जैसी अनेक दैनिक गाड़ियों के स्टॉपेज की मांग वर्षो से रेलवे के समक्ष लंबित हैं इस पर मध्य रेलवे कोई ध्यान नहीं दे रहा है जी एम के दौरे से पूर्व केवल स्टेशन को चकाचक चमकने पर अधिकारियों का ध्यान होता है परंतु यात्री सुविधाओं को दिलाने के लिए यही अधिकारी आंखें मूंद कर कुंभकरण की नींद सो जाते हैं इन मांगों को लेकर जनप्रतिनिधि और मीडिया अनेक बार जी एम के समक्ष रख चुके हैं परंतु इस पर कोई एक्शन नहीं शुक्रवार को भी जी एम के बुरहानपुर दौरे पर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने ज्ञापन के माध्यम से स्टेशन की मूल बहुत समस्याओं और यात्री सुविधाओं के लिए जी एम का ध्यान आकर्षित कराया है परंतु इस पर अमल होगा इसकी कोई गारंटी नहीं।