बहनों की रोटी खाकर मामा हुए शेर
कहा हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार

0
57

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर विधानसभा से भाजपा की प्रत्याशी मंजू दादू के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने ग्राम धूलकोट पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां बहनों के साथ टिफ़िन पार्टी का आनंद भी उठाया दरअसल मुख्यमंत्री को सुनने सभा स्थल पहुंची महिलाओं ने अपने घर से बाजरे की रोटी सब्जी का टिफिन बनाकर साथ लाया था मामा के सभा स्थल पर पहुंचते ही बहनों ने मुख्यमंत्री को अपने टिफिन में लाई रोटी सब्जी खिलाई तो मामा शिवराज ने भी इस टिफिन से बहनों को भी खिला और उनका स्नेहा हासिल किया बहनों के टिफिन की रोटी खाकर शिकमशेर हुए मामा ने बाद में मंच से अपने उद्बोधन में बहनों से वादा किया की मामा हर परिवार के एक सदस्य को अनिवार्य रूप से रोजगार देगा चाहे फिर वह सरकारी नौकरी हो या फिर पढ़ो पढ़ाओ या फिर स्वरोजगार स्थापित कराकर उन्हें रोजगार से लगाया जाएगा मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि भाजपा की मंजू दादू को इस के भारी बहुमत से विजय बनाना है अपने अल्प समय के इस दौर में उन्होंने कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस को भगवान राम के बैनर पोस्टर पर आपत्ति है वह चुनाव आयोग को यह कहकर शिकायत कर रहे हैं कि इससे भाजपा को लाभ होगा पर कांग्रेसियों को यह नसीहत भी दी के भगवान राम के मंदिर के बैनर पोस्टर तो निकलवा देंगे लेकिन करोड़ों भक्तों के दिल से राम को कैसे निकालेंगे ग्राम धूलकोट की इस चुनावी सभा में प्रत्याशी मंजू दादू सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक सुमित्रा कास्डेकर व अन्य नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here