बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जुलाई माह के अंत में नगर निगम परिषद की बैठक संभावित है इसको लेकर पार्षदों से प्रश्न भी आहूत किए गए हैं पार्षदों के द्वारा अपने प्रश्न भी अध्यक्ष को दे दिए हैं अब इंतजार केवल बैठक की तारीख का है इसी बीच नगर निगम में विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस और उसके पार्षद परिषद की बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है जिसकी रणनीति बनाने के लिए बैठक कर रहे हैं इसके साथ ही शहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर विरोध स्वरूप सड़कों के गड्डे भर कर शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं परिषद की बैठक कब होना है इस की तारीख तो अभी तय नहीं लेकिन समझा जा रहा है की जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक बैठक आहूत कर ली जाएगी बैठक का एजेंडा क्या होगा अभी पता नहीं पर संभव है कि इस बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा हो हालांकि बजट को लेकर अभी कोई तैयारी नहीं है निगम के काम काज का संचालन बिना बजट के किया जा रहा है ऐसे में शहर विकास के सभी कार्यों पर विराम लगा हुआ है महापौर माधुरी पटेल पहले ही बैठक बुलाने में डर महसूस कर रही है पिछली बैठक लगभग आठ माह पहले हुई थी और अब बैठक होनी है इस में कांग्रेस सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी में है यदि इसी बैठक में बजट के एजेंट को भी शामिल किया जाता है तो बैठक और अधिक हंगामेदार होगी अभी तो सड़कों के बुरे हाल जलावर्धन और सीवरेज कार्य में लेट लतीफे पर विपक्ष मुखर है इसी हुहापुह के बीच बैठक की तारीख का इंतजार है।