हार जीत के गुणा भाग के बाद चुनावी खर्च का हिसाब देने में प्रत्याशीयों का बीत रहा समय

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधान सभा चुनाव की थकान जीत हार के गुणा भाग के बाद अब प्रत्याशी चुनावी खर्च के गुणा भाग के साथ आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव कार्यालय को हिसाब देने में जुटे है, आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनावी खर्च को समय पर देना भी आवश्यक है, इस क्रम में चुनाव लड रहे 13 प्रत्याशीयों को समय सीमा में हिसाब देना अवश्यक है, निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक भाजपा कांग्रेस एमआईएम और एक प्रमुख निर्दलीय के साथ अन्य 6 लोग भी निर्वाचन कार्यालय को अपना चुनावी खर्च का हिसाब दे चुके है, जिस में भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनीस ने सर्वाधिक 27 लाख रूपये खर्च होना बताया है, इसी प्रकार कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह अपने चुनाव पर 21 लाख खर्च होना का ब्यौरा दिया है तो वहीं एमआईएम के नफीस मंशा खान ने अपने चुनाव पर 73 हजार खर्च होना बताया है जब कि निर्दलीय रूप से चुनाव लड रहे इस चुनाव के प्रमुख प्रत्याशी हर्ष वर्धन सिंह चौहान ने भी अपने चुनाव प्रचार में 21 लाख रूपये खर्च करने की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दी है, अन्य 6 प्रत्याशीयों में उमर मैकनिक ने 36 हजार, दत्तु मेढे ने 35 हजार, धनराज देवानंद तायडे ने 57 हजार, कैलाश वाधे 25 हजार, भीका पासी 41 हजार और मोहम्मद हनीफ 15 हजार रूपये खर्च करने की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दी है, चुनाव लड रहे अन्य तीन प्रत्याशी अब तक खर्च का कोई ब्यौरा नही दे सके। प्रत्याशीयों के चुनावी खर्च का ब्यौरा सामने आने से यह साफ हुआ है कि भाजपा प्रत्याशी का चुनाव सब से महंगा रहा, अब इस के बाद प्रत्याशीयों और क्षेत्र की जनता को नतीजो का इंतेजार है, 3 दिसंबर 2023 की दोपहर तक यह साफ हो जाऐगा की जनता ने किसे जनादेश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here