बाजार क्षेत्र में बढ़ता अतिक्रमण आवा गवन हो रहा बाधित निगम के जिम्मेदार मौन

0
73

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के बाजार क्षेत्र में पार्किंग एक बड़ी समस्या है तो वही बाजार के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों के द्वारा सामान बाहर रखकर अतिक्रमण करना आम बात है वही बीच सड़क पर कटलरी सामान के ठेला चालक अपनी दुकान सजा कर मार्ग को और अधिक बाधित कर रहे हैं यह स्थिति शहर की हृदय स्थल कमल चौक से गांधी चौक जाने वाले मुख्य मार्ग पर सर्वाधिक देखी जा सकती है वही कमल चौक पर अनियंत्रित संख्या से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग इस मार्ग को और अधिक बाधित कर रही है पर इस ओर नगर निगम और यातायात विभाग का कोई ध्यान नहीं है यह गांधी भवन से सटकर अनेकों हाथ ठेले मार्ग पर अतिक्रमण किए हुए हैं तो वही सामने की ओर रसवंती का स्थाई अतिक्रमण यहां बड़ी बाधा उत्पन्न कर रहा है शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र कमल टॉकीज गांधी भवन रोड फवारा चौक आदि ऐसे क्षेत्र हैं जहां पूरे समय आवा गवन का दबाव बना होता है परंतु यहां होने वाले अतिक्रमण पर जिम्मेदार नगर निगम प्रशासन और यातायात विभाग का कोई ध्यान नहीं है ऐसी ही स्थित गांधी चौक की भी है जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा चारों ओर अतिक्रमण से घिरी हुई है यहां भी हाथ ठेला और फुटपाथ पर दुकानों का संचालन करने वालों ने पूरे मार्ग को बाधित कर रखा है परंतु यहां भी कोई जिम्मेदार विभाग कार्यवाही को तैयार नहीं क्या इन दुकानदारों से कोई अवैध वसूली की जाती है जो यह दुकानदार सीना तान मुख्य मार्ग पर ठेला खड़ा कर अपना व्यापार करते हैं इसी प्रकार कमल चौक पर क्षमता से अधिक वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग यहां भी यातायात विभाग कोई कार्यवाही के लिए आगे नहीं आता क्या वजह है कि निगम आयुक्त और यातायात की जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं तीज त्योहार और चुनाव का मौसम समाप्त हो चुका है अब ऐसे में जिम्मेदार विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए ताकि आमजन को आवा गवन में राहत मिल सके!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here