बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के अनेक वार्डो में फैले डायरीए से अब चौथी मौत हुई है, दूषित पानी की पीएचई की रिर्पाेट ने महापौर के सफैद झूठ से पर्दा उठा दिया है, पिछले एक सप्ताह से शहर के नागझिरी खैराती बाजार बैरी मैदान क्षेत्रों में नलों से दूषित जल सप्लाय होने से यहां डायरीया फैला लेकिन माहपौर माधुरी अतुल पटेल ने इस से साफ इंकार कर दावा करते हुए विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया था लेकिन जब स्वंय नगर निगम ने डायरीया प्रभावित वार्डो के घरों से पानी के सेंपल लेकर उसकी जांच करवाई गई तो पीएचई की जांच में साफ तौर से दूषित होना पाया गया है, इन वार्डो में अब तक चार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, और अभी भी अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने का सिलसिला जारी है, शहर के लिए यह बडी बात है कि यहां डायरिए से चार मौत हो चुकी है लेकिन निगम प्रशासन इसे नकार रहा है, पीएचई की रिर्पोट के बाद विपक्ष मुखर है और नगर निगम महापौर माधुरी अतुल पटेल और आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को घेर मृतको को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहा है।