परीक्षा परिणाम सुधारने की कवायद लेट लतीफी के चलते समय पर नही पहुंची पुस्तके

0
55

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा पिछले वर्षो में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोष जनक नही आने के चलते परीक्षा परिणामो में सुधार हेतु 40 प्रतिशत वाली स्कूलों को चिंहित कर यहां विशेष रूप से तैयार की गई रेमेडियल मॉडयूल पुस्तको के माध्यम से शिक्षा दी जानी थी ताकि आगामी परीक्षा परिणा में सुधार आऐ, परंतु बोर्ड की लेट लतीफी के चलते रेमीडियल मॉडयूल्स पुस्तके शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद नवबंर माह के तीसरे सप्ताह में कोई चार माह लेट पहुंची है जिन का अभी स्कूलों में वितरण किया जाना शेष है, शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए चार माह से अधिक का समय बीत चुका है भला अब ऐसे में विद्यार्थी इन पुस्तको को अध्यन कर करेगे और परिणाम कैसे सुधरेगा इस पर सवालीया निशान लग गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा परिणाम सुधारने के लिए यह पहल की गई जो लेट लतीफी का शिकार होकर रह गई। शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए चार माह से अधिक का समय बीत गया, छात्रो को रूटीन की पुस्तके भी लेट मिली और अब विशेष रूप से तैयार की गई रेमेडियल मॉडयूल्स की यह पुस्तके कब स्कूलों तक जिले भर में पहुंचेगी और कब छात्र इन पुस्तको के मान से अपनी परीक्षा की तैयारी करेगे यह सब राम भरोसे ही होगा के आने वाले बोर्ड परीक्षा के परिणामो में सुधार होगा। कक्षा 9वीं और 10वीं के हिन्दी अंग्रेजी गणित विज्ञान और समाजिक विज्ञान विषयों की रेमेडियल मॉडयूल्स के अनुसार तैयार की गई है, इन स्कूलों की संख्या जिले में 100 से अधिक होने का अनुमान है, जिन स्कूलों में पांच विषय के हजारों सेट तैयार करना है, 10वीं की परीक्षाऐं सर पर है जब कि 9वीं कक्षाओं के छात्रो को भी बोर्ड पेर्टन पर परीक्षा देना होता है ऐसे में इन छात्रों के परीक्षा परिणाम सुधर पाऐंगे यह सब राम भरोसे है। विभाग की लापरवाही और वहां बैठे जिम्मेदारों की लेट लतीफी के चलते फिर एक बार परीक्षा परिणाम के बिगडने की पूरी उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here