चुनाव की घोषणा के साथ राजनीतिक और प्रशासनिक सरगर्मियां तेज

0
49

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा के साथी जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक सरगर्मियां तेज हो गई है इसी को लेकर जिला कलेक्टर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा कर दी गई है इसके साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिले की दो विधानसभा सीटों पर 588436 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे जिस में नेपानगर विधानसभा में 132485 पुरुष और 129200 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे बुरहानपुर विधानसभा सीट पर 159581 पुरुष और 157110 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जिले के 652 मतदान केदो के माध्यम से करेंगे जिला कलेक्टर ने यह भी बताया कि नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए दोनों विधानसभा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं जो अधिसूचना जारी होने के बाद नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं मोहिया कराई जाएगी अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था भी की जाएगी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का चुनावी प्रचार प्रसार करने की अनुमति नहीं होगी इसके साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का प्रचार प्रसार सार्वजनिक रूप से करने हेतू इसकी अनुमति भी लेना आवश्यक होगा उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता कड़ाई से लागू की जाएगी अभ्यार्थियों के व्य पर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा इसके लिए अलग से दल गठित किए गए हैं चुनाव के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर भी कार्यवाही की गई है संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर लगे राजनीतिक बैनर पोस्टर और शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बैनर को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है जिले में चुनाव आदर्श आचार संहिता का कढ़ाई से पालन हो तथा मतदाता नेटवर्क होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें ऐसी व्यवस्थाएं की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here