कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची को लेकर कशमकश
रोज हो रहे दावे

0
97

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगने को है चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अंतिम रूप देकर जारी होना है इस कड़ी में भाजपा के द्वारा तीन सूचियां को जारी कर 40 से अधिक प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं लेकिन कांग्रेस है कि अब तक अपने प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं की गई है शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद उम्मीद की जा रही थी के देर शाम तक लगभग 100 से अधिक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा इसको लेकर दावे किए जा रहे थे इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची नवरात्रि के अवसर पर जारी की जाएगी इससे पूर्व कांग्रेसियों में एक चर्चा और जोरों पर थी के 66 प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है और वह जारी होने को है लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान के बाद सूची जारी होने की अटकलें पर एक बार फिर विराम लग गया है वहीं भाजपा अपनी अगली सूची को लेकर तैयारी में है बुरहानपुर नेपानगर प्रत्याशियों के नाम को लेकर अभी पेज है कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में उम्मीदवारों को लेकर कशमकश की स्थिति बनी हुई है भाजपा विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क है 18 सालों से सत्ता में रहने के बाद भी एंटी इनकंबेंसी का डर और आपसी गुटबाजी से डरी हुई है इसी को देखते हुए प्रत्याशियों की दूसरी सूची में सांसदों और केंद्रीय नेताओं को शामिल कर विधानसभा चुनाव भाजपा की लोक लोभावन योजनाओं को सामने रखकर लड़ाया जा रहा है कांग्रेस अब भी प्रत्याशियों को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है ऐसे में कांग्रेस का यह दावा की विधानसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाएगी इस पर प्रश्न चिन्ह लगता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here