दिखा आचार संहिता का असर
बैनर पोस्टर हटे लाडली बहनों का गैस पंजीयन भी बंद

0
51

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सोमवार को चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई इसके तुरंत बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई इस संबंध में जिला कलेक्टर भव्य मित्तल की प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिले का अमला भी हरकत में आ गया नगर निगम के द्वारा अभियान चलाकर शहर सहित ग्रामीण अंचलों में लगे शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बैनर पोस्टर उतरवाने के साथ नेताओं के भी होर्डिंग और फ्लेक्स को हटाया गया तथा जनकल्याण की योजनाओं का बखान करने वाली वॉल पेंटिंग के मिटाने की कार्यवाही नगर निगम और पंचायत अमले के द्वारा की गई यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा ईसी के साथ गैस एजेंसीयों राशन दुकानों पर सस्ती दरों के गैस सिलेंडर के लिए लाडली बहनों के पंजीयन को भी स्थगित कर दिया गया अब तक जिले की आधे से अधिक लाडली बहनों का पंजीयन नहीं हो सका वहीं अब आचार संहिता के चलते उन्हें मिलने वाली राशि भी अधर में नजर आ रही है चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है तथा वह सभी विज्ञापन जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें हटाने की कार्यवाही की गई निगम का अमला मुस्तयदी के साथ इस कार्य में लगा है वहीं दूसरी ओर चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के दावेदारों की दौड़ भी तेज हो गई है भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों में पार्टी टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है भाजपा की चौथी सूची से जिले की दोनों विधानसभा के नाम नदारत हैं जबकि कांग्रेस अब तक पूरे प्रदेश के लिए एक भी सूची जारी नहीं कर सकी है यह हू हा पुह की स्थिति दशहरे तक बनी रहने की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here