आदिम जाति कल्याण विभाग शासकीय राशि गबन मामले में रिटायर्ड बैंक मैनेजर गिरफ्तार

0
108

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद) आदिम जाति कल्याण विभाग मैं करोड़ों के घोटाले में रिटायर बैंक मैनेजर को लालबाग पुलिस के द्वारा इंदौर से गिरफ्तार किया गया है आरोपी बैंक मैनेजर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में प्रबंधक के पद पर पदस्थ था। आरोपी द्वारा वर्ष 2015-2016 में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहने के दौरान सहायक आयुक्त कार्यालय के तत्कालीन लेखा शाखा प्रभारी नारायण पाटील को शासकीय राशि का गबन करने में मदद की गई थी। नारायण पाटील सहायक आयुक्त के हस्ताक्षर कर के पेमेंट हेतु पत्रों को बैंक में लगाता था। राशि के आहरण हेतु लगाए गए पत्रों और उस पर किए हस्ताक्षर को शाखा प्रबंधक वेरिफाई किए बिना व्हाउचर बनाकर डीडी जारी कर देता था जबकि सहायक आयुक्त के वास्तविक हस्ताक्षर बैंक के पास मिलान करने हेतु उपलब्ध रहते है। लेकिन ऐसा नहीं कर नारायण पाटिल की मदद करता था पुलिस जांच में ऐसे ही कुछ मामले सामने आने पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार के द्वारा बैंक मैनेजर पर शंका जताई गई थी जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा रिटायर्ड शाखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार पिता गिरजाशंकर पांडे निवासी कान्यकुब्ज नगर इंदौर को उसके इंदौर स्थित निवास से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना में पुलिस द्वारा आरोपियों के बैंक खातों और उनसे हुए लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है जिनके माध्यम से शासकीय राशि का गबन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here