बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद ) भाजपा के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर प्रदेश कांग्रेस ने 24 जून को प्रदेश व्यापी धरना आंदोलन करने के निर्देश दिए गए थे परंतु बुरहानपुर में प्रदेश के इस निर्देश का पालन गुटबाजी में बट कर फुसफुसा पटाखा साबित हुआ ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल के द्वारा कांग्रेश प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आंदोलन किया गया जो फीका रहा प्रदेशव्यापी इस आंदोलन में भी कांग्रेस एक जाजम पर बैठकर भाजपा के भ्रष्टाचार का विरोध नहीं कर सकी शहर अध्यक्ष रिंकू टाक का कहना था कि उन्हें आंदोलन की सूचना नहीं दी गई भला ऐसे में कांग्रेस किस प्रकार आगामी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करेगी कांग्रेस की आपसी गुटबाजी फिर एक बार उसे डुबो देगी जब कि जिले में आने वाले बड़े नेता दावा करते रहे हैं कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है हम जिले की दोनों विधानसभा की जीतेंगे 17 वर्षों के बाद कांग्रेश संगठन में बदलाव आया उस समय रिंकू टाक शहर अध्यक्ष बने तब उनका दावा था कि हम सभी को साथ लेकर चलेंगे लेकिन अब तक ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है जिले में कांग्रेश के दो गुट एक दूसरे की विपक्ष की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं उन्हें अपनी अना की चिंता है जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं भाजपा कांग्रेश की इसी फूट का फायदा उठाकर राज कर रही है कांग्रेश की आपसी फूट भाजपा की जीत का रास्ता साफ कर रही है अगर कांग्रेसमें ऊपर से नीचे तक ऐसी ही गुटबाजी रही तो भाजपा फिर एक बार प्रदेश में राज करेगी भाजपा को अगर हराना है तो कांग्रेस को आपसी मनमुटाव और अना भुलाकर एकजुट होकर जनता के मुद्दों और भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर करना होगा तब सत्ता की चौखट तक पहुंच सकते हैं अन्यथा भाजपा को अभी राज करने से कोई नहीं रोक सकता इस पर कांग्रेस के गुटों को सोचना होगा।