कैसे फतह होगा 23-24 का किला
कांग्रेसियों की आपसी चकल्लस बनेगी बाधा

0
90

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राहुल गांधी मानहानि मामले में 2 वर्ष की सजा के चलते उन्हें संसद की सदस्यता से निष्कासित करने पर कांग्रेश देशभर में रोड पर उतर कर विरोध कर रही है देश के साथ बुरहानपुर में भी युवक कांग्रेस और शहर कांग्रेस ने अलग-अलग कार्यक्रम कर फिर एक बार यह संदेश दिया कि जिले में कांग्रेश एक जाजम पर नहीं है शनिवार को जहां युवक कांग्रेस ने प्रदेश महामंत्री कांग्रेस अजय रघुवंशी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जिससे शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक और उनकी टीम इस आयोजन से नदारद रही वहीं रविवार को शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक के द्वारा गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्य ग्रह का आयोजन किया गया जिससे प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी और उनकी टीम नदारद रही कांग्रेस में सब एक होने की बात तो करते हैं पर कांग्रेश के आयोजन दो होते हैं और इसी आपसी चकल्लस से कांग्रेस जन आंदोलन से दूर होती जा रही है अडानी ईडी महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी ऐसे जन आंदोलन के मुद्दे हैं जिन पर भाजपा सरकार को एकजुट होकर घेरा जा सकता है परंतु अपने को कांग्रेसी कहने वाले नेताओं ने अपनी आना को मुद्दा बनाकर कांग्रेश को पीछे धकेल कर खुद पदों को सुशोभित कर राजनीतिक लाभ उठाने में लगे हैं और इसी का लाभ लेकर भाजपा अपना वोट बैंक मजबूत करती जा रही है अपने आप को कांग्रेसी कहने वाले नेता जन आंदोलन से क्यों दूर हैं विधानसभा चुनाव 2023 सर पर है भाजपा बूथ लेवल तक की तैयारियों में जुटी है मतदाताओं को लुभा कर बांधे रखा है पर कांग्रेस अभी भी आपसी खींचतान और अना की राजनीति में उलझ कर एक जाजम पर नहीं है तो भला फिर कैसे 2023 और 2024 का किला फतेह करेगी यह बड़ा सवाल कांग्रेश के सामने हैं जिस पर सभी को गंभीरता से सोचना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here