बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ग्राम और शहर का चुनावी संग्राम चल रहा है 25 जून को बुरहानपुर जनपद के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में मतदान होना है इसको लेकर ग्राम की चौपालों पर रौनक है प्रत्याशियों के समर्थक जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर मतदाताओं के घरों पर दस्तक दे रहे हैं 25 जून शनिवार को यहां मतदान होना है वहीं दूसरी ओर शहर के चुनावी संग्राम की बात करें तो यहां पार्टी स्तर पर चुनाव होने से पार्टी टिकट वितरण से असंतुष्ट चुनाव मैदान में होने से गणित गड़बड़ए हुए हैं बुधवार को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद यह साफ हो चुका है कि भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के समक्ष बागी मैदान में हैं नाम वापसी के अंतिम समय तक ऊंट किसी करवट नहीं बैठने से बागियों की संख्या अधिक है अब जबकि चुनाव चिन्ह आवंटित होकर शहर का यह संग्राम अब मैदानी जंग के लिए तैयार हो चुका है ऐसे में भी मतदाताओं में कोई रुचि नहीं देखी जा रही है वही प्रत्याशी भी खामोश हैं अब तक उनकी ओर से भी मतदाताओं को लुभाने के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं बुधवार चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद प्रचार का दौर शुरू होगा लेकिन क्या इसके बाद भी मतदाता चुनावी मुंड में आकर प्रत्याशियों के समक्ष बढ़ती समस्याओं को लेकर कोई मांग नहीं रखने के मुंड में नजर आ रहा है क्योंकि आम मतदाता वार्ड की समस्याओं के साथ बढ़ती महंगाई से परेशान हैं इसको लेकर पहले भी आमजन नेताओं के समक्ष समस्याएं रख चुके हैं लेकिन कोई हल नहीं निकलने से वह परेशान हैं वार्ड के चुनाव के साथ शहर की समस्या भी गंभीर है सड़क बिजली पानी और वार्ड विकास को लेकर इस चुनाव में नेताओं से उम्मीदें तो बहुत हैं लेकिन कांग्रेस और भाजपा क्या जनता की समस्याओं को हल कर पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।