महापौर के दावेदार हुए सक्रिय महिला दावेदारों ने पेश की दावेदारी

0
145

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ग्राम संग्राम के साथ शहर का भी संग्राम शुरू हो गया है कॉन्ग्रेस भाजपा और तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी की ओर से महापौर को लेकर दावेदारियां सामने आने लगी है शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजय रघुवंशी और ग्रामीण जिला अध्यक्ष किशोर महाजन को संभावित दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं शहर का महापौर कौन बनेगा इसको लेकर अभी थोड़ा इंतजार है आरक्षण की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर लंबित है इसके पूर्ण होते ही साफ होगा कि बुरहानपुर के महापौर महिला होगी या फिर पुरुष लेकिन दावेदारी दोनों ही ओर से की जा रही है कांग्रेस में जहां दावेदारों की सूची लंबी है वहीं भाजपा में भी दावेदार कम नहीं है सत्ताधारी दल होने के चलते दावेदार कोई हो लेकिन इस बीच आप पार्टी पिछले 2 वर्ष से महापौर की दावेदारी की ताल ठोक कर मैदान में है आप पार्टी से प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित महापौर के दावेदार के रूप में सामने हैं और मेहनत कर जनता से सीधा संवाद बनाकर मैदान में डटी हैं भाजपा कांग्रेस जहां महापौर को लेकर अभी कागजी प्रक्रियाओं में उलझी है वही आप पार्टी की श्रीमती प्रतिभा सिंह सीधे तौर पर मैदान में है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह भाजपा कांग्रेस की विकल्प के रूप में सामने है अभी चुनावी प्रक्रिया को आरंभ होने में समय है शहर में समस्याएं भी बहुत हैं कौन दावेदार टिकट पाने में सफल होता है जनता की उम्मीदों पर वह किस प्रकार खरा उतरने का प्रयास करेगा यह सब अभी बाकी है लेकिन चुनावी बिगुल बज चुका है राजनीतिक पार्टियों से लेकर जनता तक चुनावी मोड में आ चुकी है महापौर के साथ वार्डों में भी दावेदार सक्रिय हो चुके हैं अब केवल आरक्षण की प्रक्रिया के बाद चेहरे भी साफ होंगे कि कहां कौन फिट होगा किसकी गोटी कहां फिट होगी संभवत मंगलवार तक आयोग चुनाव प्रोग्राम भी जारी कर देगा इसके बाद यह चुनावी दंगल शुरू होगा जिसमें बाजी कौन मारेगा या तो समय तय करेगा लेकिन कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस सरिता राजेश भगत और नाजिया सय्यद के नाम सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here