बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) आगामी दो दिवस में वृद्ध स्वास्थ्य मेले में भोपाल इंदौर जलगांव और मुंबई के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मेले में अपनी सेवाएं देंगे तथा गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार के साथ ऑपरेशन भी मुफ्त किए जाएंगे यह जानकारी सी एच एम ओ डॉ राजेश सिसोदिया ने देते हुए बताया कि यह स्वास्थ्य मेला अब तक के स्वास्थ्य शिविर और मेलों से अलग होगा यहां ऐसे डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे जो आमतौर पर जिला स्तर पर शासकीय और निजी चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं होते हैं इस मेले में वह सभी गंभीर बीमारियां जिन के उपचार के लिए लाखों खर्च कर दिल्ली मुंबई बेंगलुरु के लिए जाना होता है ऐसे सभी रोगों की जांच उपचार मुफ्त उपलब्ध होगा आवश्यक होने पर ऐसे रोगियों के ऑपरेशन भी हायर सेंटर पर मुफ्त किए जाएंगे 25 एवं 26 मई को जिला चिकित्सालय परिसर ए एन एम सेंटर में आयोजित होने वाले इस शिविर को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है सी एच एम ओ ने बताया कि मेले की जानकारी जिले भर में जन जन तक पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की गई है जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर इसका प्रचार कर गंभीर मरीजों की जानकारी जुटाकर उन्हें मेले में लाने की व्यवस्था की जा रही है तथा आसपास के ग्रामों में मेले को लेकर ग्रामीणों तक संपर्क कर उन्हें मेले का लाभ उठाने हेतु कहां जा रहा है स्वास्थ्य मेले की वृद्ध तैयारियों से उम्मीद की जा रही है कि या स्वास्थ्य मेला जिले के लिए आदर्श साबित होगा।