नए कप्तान के नेत्रत्व में होगा कायाकल्प मरीजों को मिलेगी सुविधाऐ होंगे कई बदलाव बोले कलेक्टर

0
214

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिला अस्पताल कबाड बेचने के मामले में जांच के बाद आरएमओ प्रतीक नवलखे अस्पताल अधिक्षक शकील खान पर एफआईआर के बाद कलेक्टर ने जिला अस्पताल का नया कप्तान आई सर्जन डॉ बसंत सारस्वत को नियुक्त करते हुए आरएमओ डॉ मुमताज अंसारी और सहायक आरएमओ डॉ गौरव थावानी को नियुक्त किया है। अस्पताल के नए सिविल सर्जन डॉ सारस्वत के पदभार ग्रहण के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अस्पताल का दौरा किया डाक्टर और अन्य स्टाफ के साथ अस्पताल की समस्या और शिकायतों में सुधार के लिए कई नए बदलाव के आदेश दिए जिन में डाक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ वार्ड बाय सफाई कर्मी आउट सोर्सिंग की एजेंसीयों में भी बदलाव के साथ अस्पताल स्टाफ की छुटटी की नई व्यवस्था जैसे सुधार को लेकर चर्चा की गई। कलेक्टर के इस भ्रमण के बाद नए सीएचएमओ के नेत्रत्व में प्रशासन में बदलाव आऐगा ऐसी उम्मीद जताई गई है। इस भ्रमण के बाद जिला कलेक्टर ने मीडिया से दो टूक बात करते हुए कहा कि अस्पताल कबाड मामले की जांच रिर्पोट के बाद आरएमओ और सीएस पर एफआईआर दर्ज होने पर जिला अस्पताल का नया सिविल सर्जन आई सर्जन डॉ बसंत सारस्वत को बनाया गया है, आरएमओ डॉ मुमताज अंसारी और सहायक आरएमओ डॉ गौरव थावानी होगे नई टीम अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए काम करेगी जिस से अस्पताल में आने वाले मरीजो को सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here