बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सरकारी और संविदा कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर सरकार का ध्यान नहीं है जिसके चलते विभिन्न कर्मचारी संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन कर अनिश्चित हड़ताल पर बैठ रहे हैं सोमवार से प्रदेशभर का नर्सिंग स्टाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है जिससे जिले में भी स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है जिला अस्पताल सहित उप स्वास्थ्य केंद्र पीएससी और सीएससी स्तर के केंद्रों पर नर्सेज नहीं होने से यहां आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रदेश संगठन के आवाहन पर किए जाने वाली हड़ताल के चलते जिला अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी से नदारद होकर परिसर में हड़ताल पर बैठ नारेबाजी कर मांगे पूरी करने की गुहार लगाता रहा वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सेवाएं प्रभावित नहीं होने का दावा आरएमओ के द्वारा किया गया है उनका कहना है कि नर्सिंग स्टाफ की अनिश्चितकालीन हड़ताल को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ए एन एम ट्रेनीज नर्सेज और नर्सिंग स्टूडेंट की ड्यूटी लगाकर व्यवस्थाएं की गई है स्वास्थ्य विभाग का नर्सिंग स्टाफ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से क्रमबद्ध आंदोलन कर गुहार लगा रहा है पर सरकार के कानों पर कोई जूं नहीं रेंगने से उनके द्वारा यह कदम उठाया गया है प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार एक और लाडली बहना योजना चलाकर उन्हें मुफ्त एक हज़ार की सहायता दे रही है वहीं दूसरी ओर वही लाडली बहने अपना हक मांगने पर भी सरकार उनकी मांगों को पूरा ही नहीं कर रही है जिससे उनमें रोष है।