बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सीएम शिवराज सिंह चौहान के एनटी माफिया की शुरुआत शहर में भी हो गई है। शिवराज सिंह चौहान का वीरेंद्र चंदन के घर चला बुलडोजर आरोपी वीरेंद्र चंदन पर करीब 80 से अधिक मामले दर्ज है। आरोपी चंदन को कई बार जिला बदर की कार्यवाही भी की है। आरोपी के गुलाबगंज स्थित मकान निर्माण की निगम से कोई अनुमति नही ली गई थी जिसके चलते निगम ने अवैध मकान पर दो बुलडोजर चलाकर नीस्तनाबूद कर दिया है। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र चंदन के 1 मंजिला मकान को ढाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस और निगम का अमला मौजूद रहा है। 4 घंटे की कड़ी मेहनत और दो बुलडोजर तथा मजदूरों की मदद से पूरे मकान को जमींदोज कर दिया गया इस अवसर पर परिवार को घर का सामान निकालने का अवसर दिया गया लेकिन आधे से अधिक सामान भी नष्ट हो गया इस संबंध में अपर कलेक्टर काशीराम बढ़ोले ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विरेंद्र चंदन हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिस पर दर्जनों मामले दर्ज हैं तथा जिला बदर की कार्यवाही भी की गई है अनेक नोटिस देने के उपरांत भी जब कोई जवाब नहीं दिया गया तो जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।