जिला प्रशासन के प्रतिबंध पुलिस की धरपकड़ के बीच पिछले दरवाजे से खूब बिक रहा चाईना मांझा

0
46

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मानव शरीर को होने वाले नुकसान और पशु पक्षियों के जीवन को खतरा बने चाइना मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है, बावजूद उसके चाइना मांझा पतंग दुकानों के पिछले दरवाजे से खूब बिक रहा है पुलिस ने चाइना मांझे की बिक्री को लेकर एक मामला भी पंजीबद्ध किया है। मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाले पतंग बाजी के मुकाबले में चाइना डोर का उपयोग पतंग उड़ाने में किया जाता है जिस के उपयोग से मानव शरीर को होने वाले नुकसान के मामले सामने आए हैं, वहीं आसमान में उडऩे वाले पक्षियों के रास्ते में इस डोर के आने से उनके पैर कटने से पक्षियों के घायल होने के मामले भी सामने आए हैं जिसके चलते पक्षी प्रेमियों की शिकायतों पर प्रशासन सख्त हुआ है और इस मांझे के उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। प्रशासन के इस प्रतिबंध पर सख्ती से अमल हो इस के लिए भी पुलिस प्रशासन शहर की दुकानों पर पहुंच कर जांच कर रहा है लेकिन दुकानदार है कि फिर भी पिछले दरवाजे से इस की बिक्री में लगे हैं पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में एफआईआर भी दर्ज की है प्रशासन जहां स्थानीय स्तर पर इस मांझे के उपयोग नहीं हो धरपकड़ कर रहा है वही इस मांझे की फैक्ट्री तथा इस की आयात पर पाबंदी लगाए तो ज्यादा उचित होगा चाइना मांझा मानव शरीर सहित पक्षियों के जीवन के लिए खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here