बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम पायदान को छूने के अथक प्रयास कर रहा है सफाई के लिए निगम का पूरा अमला रोड पर है इस अभियान के तहत 21 से 26 मार्च तक शहर के बड़े नालों और नालियों की सफाई के काम को हाथ में लेकर उनसे गाद निकालने के काम को शुरू किया गया है पांच दिवसीय इस अभियान के 3 दिन बीत चुके हैं पर निगम अमले का ढोली वाड़ा अड्डे की मस्जिद मंडी पावर हाउस और शिव प्लाजा इस बड़े नाले की सफाई पर अब भी ध्यान नहीं दिया गया है यह नाला लगभग 10 फीट गहरा होकर पूरा भर चुका है जिसके चलते वर्षा के दिनों में इस नाले से बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से डोली वाला सिंधीपुरा रोड मंडी पावर हाउस पाला बाजार रोशन चौक लोहार मंडी रोड पर कमर तक वर्षा जल का भराव होता है लेकिन निगम प्रशासन अपने सफाई अभियान में इस नाले को शामिल नहीं करता है जिसके चलते एक बड़े भाग में जलभराव की स्थिति बनती है ऐसे ही शहर के अन्य बड़े नाले हैं जहां निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है जहां इस बड़े नाले की सफाई नहीं होने से सिंधीपुरा रोड लोहार मंडी चंद्रकला में जलभराव की स्थिति बनती है वही इस बड़े नाले का कुछ भाग अंडर ग्राउंड होने से गांधी चौक खानका रोड आदि में भी जलभराव होने से बाजार क्षेत्र की दुकानों में पानी भर जाता है निगम प्रशासन जब अपने पांच दिवसीय नालों की सफाई का विशेष अभियान चला रहा है तो फिर इस नाले की ओर ध्यान क्यों नहीं नगर निगम आयुक्त को चाहिए कि वह अपने अभियान को सफल बनाने के लिए मंडी पावर हाउस डोलीवाड़ा शिव प्लाजा नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर इस नाले की सफाई की ओर भी ध्यान दें ताकि आगामी बारिश में क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से बचा जा सके।