पंखों की ठंडी हवा का यात्री नहीं उठा सकेंगे लाभ प्रतीक्षालय में फैला है अतिक्रमण

0
95

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गर्मी का मौसम लगते ही नगर निगम प्रशासन ने पुष्पक बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय मैं लगे पंखों की सुध लेकर उनको दुरुस्त करने के कार्य को हाथ में लिया है जिसके चालू होने से यहां पहुंचने वाले यात्री ठंडी हवा ले सके परंतु यात्री प्रतीक्षालय में लगे पंखों की ठंडी हवा का आनंद यात्री नहीं ले सकेंगे यात्री प्रतीक्षालय के आधे से अधिक भाग पर दुकानदारों का अतिक्रमण फैला हुआ है यहां पूरे प्रतीक्षालय में जमीन पर दर्जनों धंधे वालों ने अपनी दुकान लगाकर कब्जा कर रखा है यहां पहुंचने वाले यात्रियों को बैठने का पर्याप्त स्थान नहीं है बसों से यात्रा कर यहां पहुंचने वाले यात्री अपनी अगली यात्रा के इंतजार में बाहर धूप में बैठकर इंतजार करते देखे गए हैं जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व कुछ मार्मिक खबरों का प्रकाशन समाचार पत्रों में किया गया था इसके बाद भी नगर निगम के जिम्मेदारों का ध्यान यात्री प्रतीक्षालय में फैले अतिक्रमण पर नहीं है निगम प्रशासन को चाहिए कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पुष्पक बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय को दुकानदारों के अतिक्रमण से मुक्त कराए ताकी बसों से यात्रा कर यहां पहुंचने वाले यात्री विश्राम कर सके इसके साथ ही बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए पेय जल की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराए एक सामाजिक संस्था के द्वारा प्याउ तो बनाया गया है जिसकी हालत दयनीय है इस प्याऊ का उपयोग यहां पहुंचने वाले यात्री कम और बस संचालक गाड़ियों को धोने के लिए इसके पानी का उपयोग अधिक करते देखे जा सकते हैं इसके लिए आवश्यक है कि निगम प्रशासन गर्मी के दिनों में यहां एक अतिरिक्त प्याऊ की व्यवस्था स्वयं करे या फिर किसी सामाजिक संस्था के माध्यम से कराय तो पूरे समय यात्रियों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here