बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना डॉ,. मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का गत दिनों बुरहानपुर आगमन हुआ तब उन्होंने समाज जनों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए इच्छा जाहिर की थी के बोहरा समाज जनों के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाए तथा यह जिम्मेदारी अंजुमन ए ज़क़वी को दी गई थी इसी कड़ी में अंजूमन ए जक़्वी बुरहानपुर ने मौला के इस हुक्म को सर आंखों पर लेते हुए समाजजन का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी स्वास्थ्य की समस्याओं का निदान करने के लिए यथासंभव आवश्यक कदम उठाए । इसी निर्देश का पालन करते हुए उमूर सेहत ने दंत , हृदय , एवं आंखों की जांच के विशाल शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में ई सी जी एवं अन्य परीक्षण किये गये। दाऊदी बोहरा समाज के मीडिया प्रभारी तफज्जुल मुलायमवाला ने बताया कि इस शिविर के मुख्य अतिथि शहर आमील शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें लगभग 350 से अधिक समाज जनो द्वारा लाभ लिया गया। इस शिविर का आयोजन में डॉ. अजीज कार्डियोलॉजिस्ट एवं दाऊदी बोहरा समाज अंजुमन ए जकवी के सचिव शेख कय्यूम भाई सुरूरी उमोर शहद के कोऑर्डिनेटर मोहम्मद मर्चेंट, शेख मंसूर सेवक, के सहयोग से शिविर को आयोजित किया गया जिसमें। अमितनायडू(ऑप्टोमेट्रिस्ट) डॉ प्रतिभा काले दंत चिकित्सक डॉ. स्पंदन एस – आरएमओ (एमबीबीएस) डॉ मोहम्मद अली मोतीवाला – ईएनटी डॉ अजीज कोठावाला हृदय रोग विशेषज्ञ सैफी अस्पताल डॉ जिया साबिर फिजिशियन डॉ. अरविंद शर्मा – सामान्य चिकित्सक एवं मधुमेह विशेषज्ञ डॉ दुरैया भट्टीवाला दंत चिकित्सक डॉ कौसर फातेमा दंत चिकित्सक डॉ सकीना सेवक दंत चिकित्सक आदि का इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महत्वपूर्ण योगदान रहा।