बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वामिनारायण मंदिर में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई जिसमें , आज के इस कलयुग में जहां बच्चे बचपन से ही कई व्यसनों में लिप्त हो जाते हैं तो कोई गंदी आदतों में, बचपन से ही उनमें सनातन धर्म और अच्छी आदतों का अभाव हो जाता है इस के लिए संस्कारों एक बाल संस्कार मंडल प्रारंभ किया गया जिसका शुभारंभ मंदिर कोठारी महंत पी पी स्वामी द्वारा किया गया, जिसमें करीब पहले ही दिन 50 से अधिक बालक बालिकाओं ने संस्कारों का ज्ञान लिया ।आज हम जब देखे तो बचपन से ही बच्चे गलत संगत में तो कोई गलत आदतों में लिप्त हो जाते हैं जिससे निजात पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, इस हेतु स्वामिनारायण मंदिर में रवि सभा के सौजन्य से घनश्याम बालक बालिका संस्कार मंडल” का शुभारंभ किया गया, जिसमें 4 से 14 साल के बच्चों को संस्कार,धर्म ,भक्ति आदि का ज्ञान दिया जाएगा, आज का बच्चा सनातन धर्म को भूलता जा रहा है और पाश्चात्य संस्कृति को स्वीकार कर उसमें डूब रहा है जिससे बाहर निकालने के लिए एक अनूठा कार्य किया गया, जिसमें 4 से 14 वर्ष के बच्चे पैर छूने से लेकर ,खाना ,नहाना सोना ,पूजा -पाठ करना और अपने वरिष्ठ से बात करना इस संस्कार मंडल में सिखाया जाएगा स्वामिनारायण मंदिर के चितन स्वामी का का कहना है कि आज के बच्चो में संस्कारो की बहुत आवश्यकता है यह जानकारी संस्कार मंडल के प्रवक्ता गोपाल देवकर के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है।