बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुष्पक बस स्टैंड पर लंबे समय से व्यवस्थाएं बिगड़ी हैं जिसको लेकर समय-समय पर समाचार पत्रों के माध्यम से आरटीओ और ट्रैफिक विभाग के साथ नगर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है परंतु तीनों विभागों में आपसी तालमेल की कमी के चलते यहां कोई संयुक्त प्रभावी कार्यवाही सामने नहीं आई है पुष्पक बस स्टैंड पर निजी बस चालकों की बसों की घंटों पार्किंग से यहां आवागमन में दिक्कत व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नगर निगम और ट्रैफिक सूबेदार के द्वारा कार्यवाही की गई लेकिन बसों पर नियंत्रण रखने वाला प्रमुख आरटीओ विभाग यहां नदारद रहा दरअसल बस स्टैंड से चलने वाली बसों और यहां आकर रुकने वाली बसों का पूरा नियंत्रण आरटीओ के अधीन है परंतु यहां देखा गया है कि आरटीओ विभाग का कोई प्रतिनिधि यहां मौजूद नहीं होता है निजी बस ऑपरेटर मनमानी से बसों को ऑपरेट करते हैं नियमानुसार बसों के रूट निर्धारण का एवं यात्री किराए का चार्ट बसों में चस्पा होना चाहिए साथ ही समय का भी उल्लेख होना चाहिए ताकि यात्रियों को समय पर सही जानकारी मिल सके परंतु आरटीओ विभाग की अनदेखी का यही कारण है कि यहां बस ऑपरेटर मनमर्जी से बसों का संचालन कर नियम कायदों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं जिसके चलते यहां वाहनों के आवागमन में भी बाधक बन व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं बस स्टैंड पर समय से पूर्व बसों की पार्किंग ने पुष्पक बस स्टैंड को पार्किंग जोन बनाकर रख दिया है जिससे निगम के सफाई कर्मियों को सफाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यही कारण है कि बुरहानपुर का पुष्पक बस स्टैंड यात्रियों के लिए कम और बसों की पार्किंग के लिए अधिक जाना जाने वाला बस स्टैंड बंद कर रह गया है।