जनता के मन में निर्दलीय विधायक को चुनने की चुभन -श्री फुंडकर जिले में सप्ताह भरदोनों विधानसभाओं में घूमने के बाद प्रवासी विधायकों ने तैयार की रिपोर्ट नेपानगर में जलगांव जामोद विधायक डॉ. कूटे ने कहा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के प्रति आमजन का रूझान बेहतर

0
47

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश की राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे राज्य के विधायकों को भेजकर कोई पार्टी जमीनी हकीकत तलाश रही है। जिले की दो विधानसभाओं बुरहानपुर और नेपानगर में प्रवासी विधायक कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के दो विधायकों ने सप्ताह भर तक फीडबैक लिया। रविवार को वे प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया से रूबरू हुए। बुरहानपुर विधानसभा में आए खामगांव विधायक आकाश फुंडकर ने कहा आमजन से चर्चा के दौरान यह बात निकलकर सामने आई कि कहीं न कहीं उनके मन में निर्दलीय विधायक को चुनने की चुभन है, क्योंकि पांच साल में बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं हुआ। जितने ज्यादा लोग टिकट मांगेंगे उतना नेतृत्व बढ़ेगा आकाश फुंडकर ने कहा पार्टी में टिकट मांगना गुनाह नहीं है, बल्कि यह तो लोकशाही की सुंदरता है। अभी 12 लोगों ने टिकट मांगा हम चाहते हैं कि अगली बार 24 लोगों को मांगना चाहिए, क्योंकि इससे नेतृत्व बढ़ेगा। भारतीय जनता पार्टी लोकशाही में विश्वास रखती है। बुरहानपुर जिले का संगठन काफी मजबूत है। मैं खुद यहाँ के संगठन से सीख कर जा रहा हूँ। श्री फुंडकर ने कहा आमजन से विधानसभा क्षेत्र में हुई बातचीत के दौरान यह फीडबैक आया है कि निर्दलीय विधायक को चुनकर गलती की। इस बार यह सीट चेंज है। पांच साल में कोई विकास नहीं हो पाया। इसलिए अब लोग भी बदलाव चाहते हैं। इस बार बदलाव जरूर होगा।
आकाश फुंडकर ने कहा- सात दिन तक विधानसभा क्षेत्र में आमजन, किसानों से चर्चा की। संगठनात्मक बैठकें की। फसल बीमा को लेकर किसानों को आ रही परेशानी को भी अपनी रिपोर्ट में लिख लिया है। जल्द ही किसानों की ये समस्या से भी निजात दिलाने का प्रयास किया जायेंगा। श्री फुंडकर ने कहा महाराष्ट्र में लागू फसल बीमा योजना की प्रक्रिया से प्रदेश सरकार को भी बताया जायेगा। उन्होंने भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना की सराहना की। पहले मप्र में कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने जितनी घोषणा की थी एक भी योजना पर काम नहीं किया, बल्कि उन्होंने तो चालू योजनाओं को बंद कर दिया था। बुरहानपुर विधानसभा की रिपोर्ट तैयार की है। इस दौरान बुरहानपुर विधानसभा संयोजक अतुल पटेल, चिंतामन महाजन, अशोक महाजन, आईटी सेल जिला संयोजक पूजा नागड़ा, जिला मीडिया प्रभारी निलेश जूनागढ़े, कार्यालय मंत्री करण प्रजापति आदि मौजूद रहे। पार्टी में हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार- डॉ. संजय कूटे इधर नेपानगर विधानसभा में सप्ताह भर तक प्रवास पर रहे जलगाँव जामोद के विधायक डॉ. संजय कूटे ने कहा- पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है। सात दिन के भीतर नेपानगर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया। टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार होता है, लेकिन जब कमल के फूल का सिंबॉल आता है तो कार्यकर्ता एक साथ पार्टी का काम करता है। इन सात दिनों के भीतर मुझे कहीं गुटबाजी नहीं दिखी। यह अलग विषय हो सकता है। हम चुनाव अच्छे से जीतेंगे। भाजपा फिर से मप्र में रिपिट होगी। मैंने हर मंडल में प्रवास किया है। अलग अलग बैठकें हुई है। प्रवासी विधायक डॉ. कूटे ने कहा इन सात दिनों के भीतर हमने कार्यकर्ताओं को समझा। लोगों से उनके विचार जाने। केंद्र और मप्र सरकार के प्रति आमजन के विचार अच्छे है। मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कईं जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे गरीब वर्ग को लाभ पहुंचा। नेपानगर नगर पालिका के कर्मचारियों को काम से हटाए जाने के मामले में उन्होंने कहा- हमारे 9 पार्षदों ने कर्मचारियों को काम से नहीं निकाला। न ही उन्होंने इस बात का समर्थन किया। यहा परिषद की बॉडी का अधिकार रहता है। इस दौरान नेपानगर विधानसभा संयोजक राजेश चौहान, मंडल अध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान, शंकर चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here