विपक्ष का विरोध हवा हवाईनए कारों के बोझ में दबा शहरवासी

0
73


बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नए वित्तीय वर्ष का शुभारंभ होने के साथ ही नगरवासी नए करो के बोझ तले दब गया है यह बोझ उन पर भी लादा गया है जो निगम की सुविधा का लाभ नहीं ले रहे हैं,दरअसल नगर निगम परिषद ने अपने अस्तित्व में आने के साथ ही परिषद की बैठक में सीवरेज और कचरा संग्रहण पर  60 एवं 56 अलग-अलग प्रति माह का टैक्स अधिरोपित किया है जो 1 अप्रैल से लागू हो गया है नगर निगम के इस करारोपण पर विपक्षी कांग्रेस केवल विरोध की गीदड भपकिया देकर ही खामोश रह गया और समय निकलने के साथ यह कर लागू हो गया लेकिन कांग्रेश इसको लेकर कुछ नहीं कर पाई नगर निगम द्वारा अभी सीवरेज का काम पूरा भी नहीं कराया गया है हजारों ऐसे आवास हैं जो पुरानी व्यवस्था से जुड़े हैं वहीं शहर की गली मोहल्लों के हर घर तक कचरा गाड़ी नहीं पहुंचती फिर भी उनसे कर के नाम पर जबरन वसूली की जाएगी अपनी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से शहर की जनता पर नया टैक्स लादकर निगम प्रशासन अपनी पीठ स्वयं थपथपा रहा है जबकि संपत्ति कर और जलकर के रूप में करोड़ों रुपए की वसूली में नगर निगम प्रशासन पिछड़ा है इन करों की वसूली पर उसका ध्यान नहीं है साथ ही स्थापना खर्च कम करने पर भी निगम प्रशासन का ध्यान नहीं है आधुनिकता और मोबाइल के दौर में वॉकी टॉकी का खर्च समझ से परे है निगम अपने खर्चों पर लगाम लगाने के बजाय शहर की जनता पर टैक्स लगा रहा है पहले ही करोड़ों की टैक्स वसूली बाकी है ऐसे में नए टेक्स्ट को लगाने से आमदनी कैसे बढ़ेगी यह समझ से परे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here