जंगल पहाड़ एक करलाडली बहनों को फार्म भरवाने में छूट रहा पसीना

0
55


बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ग्राम पंचायतों को वाईफाई सुविधा से जोड़ने का दावा उस समय खुलकर सामने आया जब मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाडली बहने फार्म भरवाने ग्राम में लगे शिविरों में पहुंची तो पता चला कि नेटवर्किंग नहीं होने से शिविरों में फार्म नहीं भर उन्हें गिराम से 2, 3 किलोमीटर दूर पहाड़ों पर चडकर फार्म भरवाना होगा ऐसे में अनेक बड़ी उम्र की बहने फार्म भरवाने से वंचित होती दिखाई दे रही है दरअसल सरकार समय-समय पर दावा करती आई है कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को वाईफाई सुविधा से जोड़कर आधुनिक ग्राम पंचायतें बनाई गई है परंतु सरकार के इस दावे की पोल उस समय खुलकर सामने आई जब मुख्यमंत्री लाडली बहना के फार्म भरवाने के लिए शहर से ग्राम तक विशेष शिविर लगाकर लाडली बहनों के फार्म भरने का काम गांव के विशेष शिविरों में शुरू हुआ तो पता चला कि जिले की दांत पायरी सहित ऐसे अनेक ग्रामों में नेटवर्किंग सुविधा के काम नहीं करने से कर्मचारियों के ग्राम से 2, 3 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर पहुंचकर फार्म भरने को मजबूर होना पड़ा है ऐसे में बड़ी उम्र की बहने फार्म भरवाने से वंचित होती नजर आ रही है लाडली बहना योजना के अंतर्गत 23 से 59 आयु वर्ग की महिलाओं को प्रति माह एक हज़ार की राशि उनके खाते में डाली जाना है जिसको लेकर महिलाएं इस योजना में फार्म भरवाने में कड़ा परिश्रम कर फार्म भरवा रही है प्रदेश में लगभग भाजपा सरकार दो दशक से सत्ता में है तथा विकास के सैकड़ों दावे कर रही है लेकिन इसके बाद भी जिले के ग्रामीण अंचलों में नेटवर्क सुविधा नहीं पहुंचाई गई है जिससे अनेकों काम प्रभावित हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here