कृषि भूमि पर नियम विरुद्ध प्रोसेस का संचालन केमिकल युक्त पानी से किसानों की फसलें हो रही खराब

0
121

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) रुतबे और पहुंच का किस प्रकार दुरुपयोग किया जाता है इसका जीवित उदाहरण है ग्राम फतेहपुर के रोकडिया हनुमान मंदिर के निकट प्रोसेस का संचालन इस प्रोसेस से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी से आसपास के किसानों की फसलें और उनके मवेशियों को होने वाले नुकसान की शिकायत यहां फिरोज साहब सहित अन्य किसानों ने जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में गुहार लगाई है कि प्रोसेस संचालक रोहित पोद्दार अपनी पहुंच और रुतबे का दुरुपयोग कर कृषि भूमि पर कपड़ा प्रोसेस का संचालन कर रहा है जहां पावर लूम पर तैयार हुए कपड़े को बिलीचिंग एवं अन्य केमिकल में धोकर प्रोसेस किया जाता है तथा उपयोग किए गए पानी को बिना ट्रीटमेंट किए छोड़ दिया जाता है जो आसपास के खेतों में पहुंचकर फसलों तथा कृषि भूमि और उसकी उपजाऊ शक्ति को नुकसान पहुंचा रहा है साथ ही इस केमिकल युक्त पानी में कर्षकों के पालतू जानवरों के बैठने से शरीर और पीने से उनको नुकसान हो रहा है जिसकी शिकायत कृषकों के द्वारा प्रोसेस संचालक रोहित पोद्दार से की गई तो वह किसानों के साथ गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार कर रहा है जिला कलेक्टर की मंगलवार की जनसुनवाई में क्षेत्र के 50 से अधिक किसानों ने यहां पहुंच कर शिकायत कर वहां मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा कर बताया कि प्रोसेस संचालक रोहित पोद्दार विगत 5 वर्षों से अधिक समय से प्रोसेस का संचालन कर रहा है अनेक बार उसको शिकायत की गई लेकिन उल्टे किसानों के साथ गाली गलौज कर रॉब झाड़ता है किसानों ने मीडिया प्रतिनिधियों को यह भी बताया कि उक्त ग्राम फतेहपुर में पुरातात्विक महत्व का ऐतिहासिक रोकडिया हनुमान मंदिर भी है जहां सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन वहां आते हैं उन्हें भी इस केमिकल युक्त पानी और दुर्गंध से होकर गुजरना पड़ता है क्षेत्र के किसानों ने मांग की है कि उक्त प्रोसेस को तत्काल बंद कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here