स्वच्छता संबंधी मामलों पर आयुक्त के आदेशों पर नही हो रहा अमल

0
225

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की दौड में शहर को नंबर 1 लाने के लिए लाखों रूपया खर्च कर व्यवस्थाऐं की जाती रही है, लेकिन फिर भी शहर नंबर 1 पायदान को नही छू सका है। स्वच्छता सर्वेक्षण के सर्वे टीम को सब कुच्छ ठीक दिखाने के लिए शहर भर के प्रमुख स्थानो चौराहो और मुख्य मार्गो पर हजारों की डस्टबीन लगाने के बाद उन्हें खाली नही करने से कचरा फैलकर गंदगी फैला रहा है तो अनेक डस्टबीन देखरेख के अभाव में टूट कर नष्ट हो चुके है जिन के स्थान पर पुन: डस्टबीन लगाने की आयुक्त की कवायद पर अमल नही होने से यह डस्टबीन निगम की तैयारीयों को मुंह चिढाते नजर आ रहे हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम आयुक्त बार बार बैठक लेकर स्वच्छता कमांडो स्वच्छता मित्रो को व्यवस्थ बनाने के निर्देश तो दिए जा रहे है पर इस का असर नही दिखाई दे रहा है। जिस का परिणाम है कि शहर के भीतरी भाग की गलीयों में फैली गंदगी सफाई के आभाव को साफ दर्शाती है, वहीं शहर के बस स्टेन्ड सहित प्रमुख मार्गो चौराहों के डस्टबीन टूटे दिखाई दे रहे है, स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर पाने के लिए मांपदण्डो के अनुसार रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था कीटनाशक दवाओं का छिडकाव आदि बिंदुओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है ऐसे में इन व्यवस्थाओं पर आयुक्त के निर्देश हवा होते दिखाई दे रहे है जिस पर ध्यान देने की आवश्यक्ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here