बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में सायबर सेल आम लोगों को सायबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करते हुए लगातार सफल कार्यवाही कर रहा है साथ ही बुरहानपुर पुलिस के सोशल मीडिया के फेसबुक पेज BURHANPUR POLICE के माध्यम से भी जिले के लोगों को सायबर धोखाधड़ी के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्हें अपनी बैंक खाते, ओटीपी, आधार कार्ड या अन्य निजी जानकारी किसी को नहीं बताने के लिए सतर्क किया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करने के कारण धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। एक हाल ही के प्रकरण में सायबर सेल ने पुनः त्वरित कार्यवाही कर एक पीड़ित के 20,000/- वापिस करवाए है। फरियादी आमिर पिता मोह. रफ़ीक़ ने सायबर सेल में शिकायत की थी कि उसे एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने आमिर को कहा कि आपको दो दिन के अंदर लोन मिल सकता है। लोन मिलने की बात सुनते ही फरियादी आमिर ने खुश होते हुए बिना सोचे समझे अज्ञात व्यक्ति द्वारा पूछी गयी सारी जानकारी बता दी। कॉलर द्वारा कहा गया कि आपको लोन लेने के लिए भारती अक्सा की एक पॉलिसी लेनी पड़ेगी। फरियादी द्वारा हामी भरने पर कॉलर द्वारा एक मोबाइल नंबर देकर आमिर को उसमें 20,000रुपये सेंड करने को कहा। लोन के लालच में फरियादी द्वारा तत्काल बताए गए मोबाइल नंबर पर पैसे डाल दिये गए। दो दिन के बाद फिर कॉल करके पॉलिसी हेतु 5000 की माँग की गई तो फरियादी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गयी है। फरियादी की शिकायत पर सायबर सेल द्वारा कार्यवाही करते हुए HDFC बैंक नोडल अधिकारियों से समन्वय कर अज्ञात व्यक्ति का उक्त बैंक अकॉउंट नंबर ब्लॉक करवाया गया व 20000 का अमाउंट फ्रीज़ करवा कर राशि फरियादी को वापिस लौटाई गयी। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल में पदस्थ आर. दुर्गेश, आर. मनोज, आर. सत्यपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।