स्पिनिंग मिल में लगी भीषण आग करोड़ों का हुआ नुकसान

0
65

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मोहम्मदपुरा रेणुका माता रोड स्थित श्रीकृष्णा स्पिनिंग मिल में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से 200 से अधिक कपास की गठान जलकर खाक हो गई तथा मशीनरी को भी भारी नुकसान हुआ है इस भीषण आग से कोई 2 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है रेणुका रोड स्थित कृष्णा स्पिनिंग मिल के संचालक पार्टनर काशीनाथ महाजन से मिली जानकारी में बताया गया है कि मिल 18240 इस्पेण्डल की मिल है जहां कपास से सूत बनाने का कार्य होता है शुक्रवार सुबह मिल में अचानक आग लगने से 200 से अधिक कपास की गठान जलकर खाक हो गई है आग इतनी भीषण थी के दो दमकलों की 2 घंटे से अधिक की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया निजी क्षेत्र की इस स्पिनिंग मिल में अचानक आग लगने से भारी नुकसान का अनुमान लगाया गया है आग किन कारणों से लगी इसका अभी तक कुछ खुलासा नहीं हुआ है कड़कड़ाती ठंड के बीच स्पिनिंग मिल में अचानक आग लगने से मोहम्मदपुरा ग्राम क्षेत्र की बस्ती में हड़कंप मच गया गहरी नींद से जागे ग्रामीणों को जैसे ही आग की सूचना मिली पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया आनन-फानन में फायर फाइटर और पुलिस को घटना की सूचना दी गई दो दमकलो की कड़ी मेहनत के बाद 2 घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here