एमागिर्द ग्राम पंचायत टैक्स घोटाला सरपंचों के बीच राजनीतिक चक्रव्यूह

0
62

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त एमागिर्द ग्राम पंचायत में टैक्स के रूप में वसूल होने वाले राजस्व में भारी गड़बड़ी के भंडाफोड़ होने के बाद जिला कलेक्टर ने 17 वर्षों की वसूली को शुन्य घोषित करते हुए जांच टीम गठित कर 17 वर्षों की वसूली की जांच के आदेश दिए हैं इस पूरे मामले में वर्तमान सरपंच सहित दो पूर्व सरपंचों के कार्यकाल में होने वाली वसूली की जांच कि जाना है पिछले 7 वर्षों से रेखा बाई एमागिर्द की सरपंच होने के साथ ग्राम पंचायत के विकास से अधिक उनका अपना विकास हुआ है। यहां राजनैतिक चक्रव्यू यह है कि पूर्व से लेकर वर्तमान तक भाजपा समर्थित सरपंच रहे और भाजपा के शासनकाल में ऐसे सरपंचों के कार्यकाल की जांच होगी जिसमें बहुत कुछ उजागर होने की उम्मीद के चलते भाजपा के बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा पर भी आंच आने से इनकार नहीं किया जा सकता ग्राम पंचायत एमगिर्द के राजस्व वसूली में समानांतर टैक्स रसीद के माध्यम से टैक्स की वसूली होने से उसमें हेराफेरी की गई एक अंदाजे के अनुसार एमागिर्द ग्राम पंचायत की एक करोड़ से अधिक की आमदनी प्रतिमाह का अनुमान लगाया गया है इस महान से 17 वर्षों में 17 करोड़ से अधिक के घोटाले होने का अनुमान है अब जबकि कलेक्टर के द्वारा ग्राम पंचायत के 17 वर्षों के रिकॉर्ड को शून्य कर जारी सभी वसूली को भी शून्य किया गया है तो फिर राजस्व में होने वाली जांच में ऐसे तथ्य सामने आएंगे जिससे सरपंचों के कार्यकाल की पोल खुलकर सामने आएगी जिससे सरपंचों के आकाओ की छवि भी धूमिल होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here