मतगणना को लेकर प्रशासन एक्शन मोड में ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर

0
54

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मतदान के दो सप्ताह के इंतजार के बाद आगामी 3 दिसंबर रविवार को मतो की गिनती डायट कॉलेज बहादरपुर रोड पर होना है उसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर भव्या मित्तल के द्वारा पूरी तैयारी अपनी निगरानी में करा रही है तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके दायित्व भी सौंप दिए गए हैं इन दायित्वों की मॉक ड्रिल 2 दिसंबर शनिवार को मतगणना स्थल पर की जाएगी विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार से प्रत्याशियों के बीच काटे की टक्कर होकर परिणाम ईवीएम में कैद हुए है इससे अंदाजा साफ नहीं है कि कौन प्रत्याशी बाजी मार रहा है मतदान के बाद कोई भी जीत का दावा नहीं कर रहा ऐसी स्थिति में चारों प्रमुख प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना स्थल पर पहुंचने के अनुमान को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा विशेष तैयारी की गई है इसके लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन कैमरा से नजर रखने का प्लान तैयार करते हुए शनिवार को जिला प्रशासन के बेड में शामिल चारों ड्रोन की टेस्टिंग जिला कलेक्टर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार की मौजूदगी में की गई तथा विपरीत परिस्थितियों में ड्रोन के माध्यम से आंसू गैस के गोले दागने का भी टेस्ट किया गया उसके लिए पुलिस जवानों सहित राजस्व अमले तथा वन हमले को भी ड्रोन उड़ाने की विशेष ट्रेनिंग दी गई अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर ने बताया कि मतगणना स्थल पर पहुंचने वाली भीड़ पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी ताकि सुरक्षा व्यवस्था चाक वा चौबंद बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here