बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ब्रान्डएम्बेसेटर की नियुक्ति की गई है। लेकिन इस के बाद भी वार्डो में फैली गंदगी और अन्य समस्याओं को लेकर वार्ड पार्षद और पार्षद पति प्रतिनिधियों को निगम का ध्यान आकर्षित कराने के लिए गांधीगिरी कर उपवास पर बैठना पड रहा है। ऐसा ही मामला शुक्रवार को राजपुरा वार्ड नंबर 35 में सामने आया जहां वार्ड की पार्षद रही सरीता राजेश भगत को अपने वार्ड के नाले से होने वाली गंदगी और उसकी सफाई को लेकर अपने पति राजेश भगत और क्षेत्र के लोगों के साथ गंदगी से भरे डाकवाडी क्षेत्र के नाले पर दिन भर गांधीगिरी करते हुए वार्ड वासीयों के साथ उपवास पर बैठना पडा पर यहां उनकी खैर खबर लेने कोई ब्रान्डएम्बेसेटर नही पहुंचा जब कि राजपुरा वार्ड से सटे गांधी चौक वार्ड में दो ब्रान्ड एम्बेसेटर निवास करते है। वार्ड की पार्षद रही सरीता राजेश भगत के द्वारा अपने पूरे कार्यकाल में अनेक बार नाले की सफाई बाउंट्री वाल को लेकर अनेक बार मामला आयुक्त और महापौर के समक्ष रखने के बाद भी नाले की सफाई पर कोई ध्यान नही दिया गया है। इस नाले पर डाकवाडी में बने संतर के टूट जाने तथा गंदगी का अंबार होने से गंदे पानी का रोड पर बहना आम बात हो गई है। जिस से क्षेत्रवासी परेशान होकर मच्छरों और बदबू से परेशान होकर बिमार हो रहे है। इस नाले की सफाई को लेकर अनेक बार अधिकारी स्थल निरिक्षण कर लौट चुके है, पर समाधान आज तक नही होने के चलते वार्ड पार्षदो को अपने पति के साथ गांधी गिरी करने को मजबूर होना पडा है। क्या इस के बाद भी समस्या का निदान नही होकर निगम और एम्बेसेटर को किसी अन्य आंदोलन का इंतेजार होना—-?