निजी बस संचालकों की मनमानी मुख्य चौराहों पर उतार रहे सवारी

0
55

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) निजी बस संचालकों की मनमानी जहां दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है वही आवागमन को भी बाधित कर रही है लेकिन चौराहा पर खड़े जवान मुख दर्शक बन तमाशा देख रहे हैं। शनिवार दोपहर इंदौर इच्छापुर मुख्य मार्ग के शनवारा चौराहे पर खंडवा से बुरहानपुर आने वाली आर्य बस सर्विस के द्वारा शनवारा चौराहा के मुख्य मार्ग पर गाड़ी रोककर सवारियों को उतारने से वहां सिग्नल चालू होते ही ट्रैफिक जाम हो गया पर वहां खड़े ट्रैफिक के जवान तमाशा देखते रहे ट्रैफिक जाम होने पर यात्रियों के विरोध पर वहां मौजूद ट्रैफिक जवान ने हस्तक्षेप कर यातायात बहाल कराया परंतु बस ड्राइवर को बिना कोई कार्यवाही वहां से जाने दिया गया। यहां हम आपको बता दें कि ट्रैफिक सिग्नल पर आए दिन इस प्रकार के जाम की स्थिति बनती है वहीं ट्रैफिक जवानों पर ट्रक चालकों से लेनदेन के आरोप भी लगते रहे हैं जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं बावजूद इसके यहां लापरवाही का दौर जारी है। शनवारा चौराहा स्टेट हाईवे पर होने से वहां बड़े वाहनों का दबाव हमेशा बना होता है ऐसे में बसों से यात्रियों को भी चौराहा पर उतारना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देता है। इससे पूर्व यहां ऐसे ही ट्रैफिक जाम और लापरवाही के चलते स्कूली छात्रा के ट्राले की चपेट में आने से जान भी जा चुकी है फिर भी यहां सावधानी में लापरवाही की जाती है जिस पर विभाग के प्रमुखों को ध्यान देकर ऐसे बस संचालकों पर कार्यवाही करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here