सडको की खस्ताहाली से सरकार गवाने वाली कांग्रेस
सडको को लेकर करेगी आंदोलन

0
105

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों महंगाई कृषि का काला कानून निरस्त करने डीजल पेट्रोल के बढते दाम शहर और राज्य एंव राष्ट्रीय मार्गो की खस्ताहाली बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस सडक पर उतरने की तैयारी में है। इस को लेकर शनिवार को कांग्रेस का धरना आंदोलन का आयोजन जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी के नेत्रत्व में होना था परंतु शहर में होने वाली तेज वर्षा के चलते धरना निरस्त कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की खानापूर्ति की गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने मीडिया से चर्चा करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की जन विरोधी नितियों देश और प्रदेश की सम्पत्तीयां को बेचने महंगाई बेरोजगारी डीजल पेट्रोल के बढते दाम किसानो के नए कृषि कानून और शहर सहित राज्य राजमार्ग के खस्ताहाल होने पर विरोध जताते हुए कहा कि कांग्रेस जल्द इन मुद्दो को लेकर सडक पर उतरकर विरोधी करेगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में सब से महंगा डीजल पेट्रोल बेचा जा रहा है। सरकार प्रदेश में डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए एक्साईज़ डयूटी समाप्त करे तो दाम कम होगे उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने सब से ज्यादा टेक्स डीजल पेट्रोल पर लगा कर उसे और महंगा कर दिया है। इसी के साथ जिला अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत पर परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए नवरात्री प्रारंभ होने से पूर्व शहर की खोदी गई सडको को दुरूस्त करने की मांग की है, तथा इंदौर इच्छापुर हाईवे की र्दुदशा पर शीघ्र आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है। कांग्रेस के इस प्रदेश व्यापी आंदोलन को लेकर एसडीएम को दिए जाने वाले ज्ञापन के अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित ग्रामीण जिला अध्यक्ष के साथ दिनेश शर्मा, अजय उदासीन, सरीता राजेश भगत व अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here