चायपत्ति की रिपेकिंग मामला
ट्रेडिंग के नाम रिपेकिंग का चल रहा था खेल

0
92

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर का सिंधीबस्ती क्षेत्र अवैध कार्यो के लिए अपनी नई पहचान बना रहा है। यहां अनेक ब्रांड के माल को दूसरे ब्रांड में बदल अवैध गतिविधयों को अंजाम दिया जाता है। सोमवार को सिवलदास ट्रेडर्स में चाय पत्ति की ट्रेडिंग के नाम पर रिपेकिंग का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत खाद्य एंव औषधि प्रशासन को मिल रही थी इस के चलते सोमवार को विभाग के अधिकारीयों के द्वारा सिवलदास ट्रेडर्स पर दबिश दी गई तो करोड पति खुली चाय पत्ति का ब्रांड बदल आसाम टी की पैकिंग करते हुए पकडा गया है। यहां से बडी मात्रा में खुली चाय पत्ति के साथ आसाम टी के चार सौ से अधिक पैकेट खाद्य एंव औषधि प्रशासन निरिक्षक के द्वारा जप्त किए गए है। इस सम्बंध में निरिक्षक कमलेश डाबर ने जानकारी में बताया कि करोड पति चाय पत्ति को आसाम टी के पैक में पैक करते हुए पाया गया है। ट्रेडिंग के स्थान पर रिपेकिंग अवैध तरीके से की जा रही थी, सिवलदास ट्रेडिंग के खिलाफ इस प्रकार के कार्य की निरंतर शिकायत विभाग को मिल रही थी। जप्त किए गए माल के चार सौ से अधिक पैकेट है। जिस का बाजार मूल्य लगभग एक लाख बीस हजार से अधिक बताया गया है। शहर का सिंधीबस्ती क्षेत्र इस प्रकार के अवैध कार्यो के लिए अपनी नई पहचान बना रहा है, फिर चाहे अवैध और नकली शराब का अवैध कोरोबार हो या फिर बिस्किट कन्फेक्शनरी व अन्य पेय पदार्थ सभी अवैध तरीके से निर्माण और पैकिंग कर बाजार में सप्लाय किया जाता है। इस से पूर्व भी खाद्य एंव औषधि प्रशासन सहित पुलिस और आबकारी विभाग गुटखा पैकिंग और अवैध तरीके से काला बाजारी को लेकर बडी कार्यवाहीयां अंजाम दी जा चुकी है। सोमवार दोपहर को सिवल दाल ट्रेडर्स में अवैध रूप से चाय पत्ति के पैकिंग का मामला सामने आने से कार्यवाही कर माल सीलकर जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here